लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के धोबाली गांव निवासी आंनद उरांव की मृत्यु तमिलनाडु में बिजली का करंट लगने से हो गई। रोजगार के लिए आनंद उरांव तमिलनाडु गया था।
आनंद ऊराव (23) पुत्र स्वर्गीय जोबा उरांवभंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव का निवासी था. वह एक महीना पहले तमिलनाडु के सुलोचना प्राइवेट लिमिटेड त्रिपुर काम करने गया था और वॉचमैन का काम करता था।
काम के दौरान वह शौच के लिए गया था, जहां उसे करंट लग गई। उसकी मृत्यु हो गई। उसके शव क घर लाया जा रहा है।
प्रावधान के तहत कंपनी के द्वारा बीमा एवं अन्य राशि देने का आश्वासन दिया गया है। आनंद की मृत्यु से गांव में शोक की लहर है।