Computer Operator Arrested : झारखंड के लोहरदगा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को 5,000 रुपये घूस (Bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
पट्टा जारी करने के बदले मांगी थी रिश्वत
लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र के निवासी आलिमउद्दीन ने ACB को शिकायत दी थी कि रजिस्ट्री ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने उनसे जमीन का पट्टा जारी करने के बदले 5,000 रुपये घूस मांगी थी।
शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया। ACB ने मामले की जांच के बाद शिकायत को सही पाया और गुरुवार को लोहरदगा रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी कर ऑपरेटर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
रांची ले जाकर हो रही पूछताछ
गिरफ्तारी के तुरंत बाद ACB की टीम आरोपी को रांची ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है। ACB ने इस साल अब तक चार बड़े ट्रैप ऑपरेशन (Trap Operation) अंजाम दिए हैं और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कस रही है।
ACB अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी पहले भी कितने लोगों से रिश्वत ले चुका है और क्या इस भ्रष्टाचार में अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।