लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत जावाखाड़ में गुरुवार को जमीन विवाद (land Dispute) में व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जावाखाड़ निवासी सुखन नगेसिया (60) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है जमीन (Land) को लेकर पहले से हो रहे विवाद के बीच आज दुबारा विवाद होने जावाखाड़ निवासी मनियल नगेसिया ने सुखन के घर में घुसकर कुदाल से वार कर हत्या कर दी।
शव का Post Mortem कल शुक्रवार को कराया जाएगा
मामले की जानकारी पेशरार थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह (Sujeet Kumar Singh) को मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कल शुक्रवार को कराया जाएगा। साथ ही अभियुक्त मनियल नगेसिया ने घटना के बाद पेशरार Police के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर सरेंडर (Surrender) कर दिया है। हत्या की घटना को लेकर Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।