लोहरदगा: किस्को प्रखंड के जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने पति की हत्या (Murder) कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी।
बताया जाता है कि खड़िया गांव निवासी बीफई तुरी (65) अपने घर में सोया हुआ था।
सूचना मिलते ही वहां भीड लग गई
इसी क्रम में उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी ने टांगी से गर्दन काट कर पति की Murder कर दी।
ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वहां भीड लग गई। गांव में मातम छा गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को Post mortem के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई।