लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) ने मंगलवार को पेशरार प्रखण्ड के मूंगो गांव निवासी Prakash Bhagat को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
प्रकाश भगत अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में नियुक्त किये गये हैं. प्रकाश भगत के पिता Self. Jagir Bhagat की मृत्यु (Death) उग्रवादी हिंसा की घटना में मूंगो गांव में हो गई थी.