लोहरदगा: भंडरा से बेडो स्टेट हाईवे सड़क में गुरूवार को ढलान के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में सुजीत मिश्रा उर्फ छोटू पिता राधेश्याम मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।
वहीं, दो युवक अनुज उरांव एवं मुकेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुजीत मिश्रा को मृत घोषित कर दिया एवं दोनों घायल युवकों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा रेफर किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि एक कार को ओवरटेक (Overtake) करने के क्रम में दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी थी।