लोहरदगा में भाई को राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत

News Alert
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी कलावती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई.

वह घर से मोटरसाइकिल से लोहरदगा भाई को राखी (Rakhi) बांधने जा रही थी. सेंगरा टोली के पास दुघर्टना में कलावती, उसका भतीजा संदीप साहु, भतीजी गायत्री और गायत्री का पुत्र रोहन घायल हो गए.

सभी को भंडरा Hospital लाया गया. यहां से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. रास्ते में ही कलावती देवी की मौत हो गई.

Share This Article