लोहरदगा: ट्रेड यूनियन के हड़ताल के कारण सोमवार को बैंक , डाकघर बंद रहने से लोहरदगा जिला में कारोबार प्रभावित हुआ। बैंक बंद रहने से व्यापारियों तथा आमजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
ट्रेड यूनियन से जुड़े कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चलें गए हैं। लोहरदगा मुख्य डाकघर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया।
हड़ताल में बैंक कर्मी भी शामिल रहे्। हडताल के कारण अधिकांश बैंकों में ताला बंद रहा। बैंक में सोमवार को कोई काम नहीं हो पाया ।