लोहरदगा: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महंगाई मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन के पास किया गया.
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल और घंटा बजाकर इस बेतहाशा महंगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश में आज महंगाई चरम पर है. यूपी चुनाव जीतने के पश्चात केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 दिनों से लगातार डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर रही है.
ऐसा लगता है देश में सरकार नाम की चीज नहीं है और ना ही सरकार के नियंत्रण में कुछ है. इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.