लोहरदगा में फंदे पर लटकता मिला लापता युवक का शव

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़-सुंदरू के जंगल से फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। शव की पहचान थाना क्षेत्र के बड़की चांपी गांव निवासी महाबीर उरांव के रूप में की गई है।

महाबीर उरांव पिछले चार माह से लापता था। परिजनों ने कुड़ू थाना में इसकी लिखित सूचना दी थी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि नवम्बर 2021 में घर पर झगड़ा करते हुए महावीर घर से निकल गया था।

काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। जांच की जा रही है।

Share This Article