लोहरदगा: जिले में माध्यमिक व इंटरमीडिएट (Secondary and Intermediate) की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा के लिए लोहरदगा जिला में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
इसमें कुल 6927 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए लोहरदगा जिला में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इसमें कुल 3969 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रवेश 45 मिनट पहले प्रारंभ होगा
बताया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश 45 मिनट पहले प्रारंभ होगा। माध्यमिक परीक्षा की परीक्षा 9.45 बजे पूर्वाहन से 1.05 बजे अपराह्न तक होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नौ बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ हो जायेगा।
वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा दो बजे अपरा्हन से 5.20 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 1.15 बजे अपराह्न से प्रारंभ होगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित होगी
ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित होगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित होगी।
लोहरदगा जिला में एसएस हाई स्कूल, किस्को में 371, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, किस्को में 259, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, किस्को में 411, गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह, कुडू में 356, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल टाकू, कुडू में 393, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, कुडू में 412, आर. बुनियादी स्कूल, कुडू में 390,
गवर्नमेंट प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में 463, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल लोहरदगा में 431, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा में 411,
गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, लोहरदगा में 431, यू सी गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा में 575, लूथरन हाई स्कूल लोहरदगा में 202, गवर्नमेंट प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय, अर्रू, सेन्हा में 622, आर गर्ल्स मिडिल स्कूल, सेन्हा में 331, एलबीएस हाई स्कूल, भण्डरा में 594, गवर्नमेंट यूपीजी हाई स्कूल, बिटपी, भण्डरा में 275 है।