लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सोमवार को जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजलापूर्ति संबधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निदेश दिया ।
उपायुक्त कहा कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है।
ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं उनका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के स्तर से अनुश्रवण किया जाए,
जहां भी चापाकलों में मरम्मति की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित विभाग के अधिकारी औरअभियंताओं के साथ सही समय पर समन्वय स्थापित करते हुए समाधान करना सुनिश्चित करें उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,
लोहरदगा को निदेश दिया कि गर्मी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न जलापूर्ति की योजनाओं की समीक्षा करें एवं यदि कोई समस्या हो तो सघन अभियान चलाकर पेयजलापूर्ति की योजनाओं को चालू कराया जाय, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न ना हो।