लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के बोन्डोबार जंगल में भालुओं के हमले से दो युवक घायल हो गए।
इनकी पहचान बोन्डोबार निवासी मघा नगेसिया के 11 वर्षीय पुत्र जीवन नगेसिया एवं एतवा नगेशिया के 13 वर्षीय पुत्र धनेश्वर नगेसिया के रूप में हुई है।
बताया गया है कि दोनों लडके जीवन नागेशिया एवं धनेश्वर नगेसिया बकरी चराने जंगल की जा रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में भालुओं ने हमला कर दिया।
दोनों के पीठ और हाथ में चोटें आई हैं। उनका किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया।