जमशेदपुर: दिवाली और छठ पर्व को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट (Trains Waiting List) बढ़कर काफी लंबी हो चुकी है, जिसके मुताबिक करीब 350 से अधिक वेटिंग है।
बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों की सीटें फुल हैं। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सांतरागाछी-पटना-सांतरागाछी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Chhath Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है।
इस दिन चलाई जाएगी ट्रेन :
28 अक्तूबर को सांतरागाछी-पटना-सांतरागाछी ट्रेन (08109/08110) टाटानगर से 18:25 बजे खुलेगी। 29 अक्तूबर को पटना-सांतरागाछी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08110) टाटानगर 01:15 बजे पहुंचेगी।
दिवाली के बाद की सीटें फुल, बसों की संख्या बढ़ाने पर हो रहा विचार
दिवाली और छठ के कारण बसों में भी सीटों की अग्रिम बुकिंग (Advance Booking) शुरू हो गयी है। दिवाली के बाद की सीटें बुक हो चुकी है।
बस एसोसिएशन (Bus Association) के राम उदय शर्मा ने बताया कि दिवाली के बाद पटना, छपरा, सिवान, बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों को जाने वाली बसों में सीटें बुक हो चुकी हैं।
बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर बस मालिकों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसके साथ ही कोरोना काल में बंद बसों को फिर से चालू कराने पर भी विचार हो रहा है ताकि यात्रियों की परेशानी को दूर किया जा सके। इस पर भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा।
मानगो बस स्टैंड से हटायी गयीं कई बसें
भुइयांडीह बस स्टैंड परिसर में लंबे समय से खड़ी बसों को हटाने की कार्रवाई बुधवार को की गयी। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में टीम ने 18 बसों को हटाया। 10 बसों को देर रात तक हटा लेने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि बस स्टैंड में लंबे समय से खराब पड़ी 28 बसों को हटाने के लिए नोटिस जारी की गयी थी। बस मालिकों को 24 घंटे का समय दिया गया था।
डीटीओ दिनेश रंजन (DTO Dinesh Ranjan) ने बताया कि परिसर में बसों के खड़े रहने से जाम की स्थिति बन रही थी।
ये बसें कोरोना काल परिसर में खड़ी-खड़ी बेकार हो गयी थी। ऐसी 28 बसों को चिन्हित कर उन्हें Bus Standपरिसर से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं।