The young man had left home to go to the Rath Mela Lohardaga: जिले के कुड़ू थाना अंतर्गत सलगी पंचायत स्थित कोचिंग सेंटर के पास कुएं से सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक युवक की पहचान चांपी ग्राम पंचायत के चूंद गांव निवासी अरूण उरांव के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुडू थाना को दी। जिसके बाद सूचना पाकर
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Sadar अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रथ मेला जाने के लिए घर से निकला था युवक
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अरूण उरांव रविवार को घर से रथ मेला जाने की बात कहकर निकला था।
लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह लोगों ने Coaching सेंटर के बगल
स्थित कुएं पर कपड़ा देखा। अंदर झांकने पर पानी में शव दिखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।