लातेहार: शादी की नीयत से नाबालिग को भगानेवाले युवक रवि नायक को चंदवा थाना पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि नाबालिग की मां के आवेदन पर कार्रवाई की गई।
नाबालिग के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया।
चंदवा थाना मे आवश्यक कार्रवाई और कोरोना जांच के बाद गिरफ्तार युवक को लातेहार मंडलकारा भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार गेरूआगढ़ा निवासी रवि नायक का प्रेम संबंध पास के गांव की नाबालिग से था।
15 जून को वह साथ लेकर फरार हो गया। नाबालिग के गायब होने के बाद उसकी मां ने चंदवा थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
नाबालिग की मां के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। इसी दौरान युवक और नाबालिग के कानपुर में होने की जानकारी पुलिस को मिली।
जानकारी पर युवक और नाबालिग के स्वजनों की मदद से चंदवा थाना पुलिस दोनों को चंदवा ले आई।
चंदवा थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद लड़की को मेडिकल चेकअप और युवक को कोरोना जांच के बाद न्यायिक कार्य के लिए लातेहार मंडलकारा भेज दिया गया।