Latest Newsक्राइमझारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के हाटगम्हरिया थाना (Hatgamharia Police Station) क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गये युवक सोमा चातर उर्फ बाटे को लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला। वह 25 साल का था।

इस मामले में लड़के की मां जेमा चातर के बयान पर हाटगम्हरिया थाने में लड़की के पिता और भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR की गई है।

वहीं, युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल (Chaibasa Sadar Hospital) भेज दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

झारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या- Jharkhand: Lover beaten to death when he came to meet his girlfriend

दोनों कमरे में चोरी-छिपे मिल रहे थे

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नूरदा गांव निवासी सोमा चातर उर्फ बाटे रात में अपनी प्रेमिका (Lover) से मिलने उसके घर पहुंचा था।

दोनों कमरे में चोरी-छिपे मिल रहे थे, इसी बीच भनक लगने पर लड़की के परिवार वाले वहां पहुंच गये और अपनी बेटी के साथ सोमा चातर को देखकर आक्रोशित हो उठे।

सोमा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया

उसके बाद सोमा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद जख्मी अवस्था (Injured Condition) में ही रात को उसे घर से लगभग 300 फीट दूर एक खेत में फेंक दिया।

सोमा चातर रात भर जख्मी हालत में खेत में ही पड़ा रहा। दूसरे दिन बुधवार सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने सोमा को जख्मी अवस्था में खेत में पड़ा देखा और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।

झारखंड : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या- Jharkhand: Lover beaten to death when he came to meet his girlfriend

शव को भी दफनाने की तैयारी कर ली गयी

सूचना मिलते ही सोमा चातर के मां जेमा चातर खेत पर पहुंची। वहां से अपने बेटे को घर ले आई। घर में लाने के कुछ ही घंटों बाद ही सोमा चातर की मौत हो गई।

परिजनों और ग्रामीणों ने सोमा की मौत की सूचना पुलिस को न देकर मामले को दबाने का प्रयास किया। शव को भी दफनाने की तैयारी कर ली गयी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

इस बीच गुप्त सूचना के बाद हाटगम्हरिया पुलिस गांव पहुंची और सोमा के शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया।

मृतक की मां जेमा चातर ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सोमा चातर के घर से निकलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। दूसरे दिन बेटा जख्मी अवस्था में खेत में पड़ा मिला।

मामले की छानबीन चल रही

थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि मृतक की मां जेमा चातर ने लड़की के परिवार वालों पर शक जताया है।

फिलहाल, संदेह के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की छानबीन चल रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

spot_img

Latest articles

दीनानाथ पांडेय ने अपनी राह खुद चुनी, उस पर चले और इतिहास बना गये : सरयू राय

जमशेदपुर : श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय स्मारक समिति के तत्वावधान में रविवार को उनकी पुण्यतिथि...

बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर भाजयुमो नेताओं ने खिलायी मिठाई, दी बधाई

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन रविवार...

विकास योजनाओं की बदौलत बदलेगी इटकी की तस्वीर : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची : विधायक मद से योजनाओं की सौगात देने के क्रम में शनिवार को...

खबरें और भी हैं...

दीनानाथ पांडेय ने अपनी राह खुद चुनी, उस पर चले और इतिहास बना गये : सरयू राय

जमशेदपुर : श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय स्मारक समिति के तत्वावधान में रविवार को उनकी पुण्यतिथि...

बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर भाजयुमो नेताओं ने खिलायी मिठाई, दी बधाई

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन रविवार...