गिरीडीह: घर से भाग कर एक प्रेमी जोड़े (Lover Couple) ने 2 मार्च को बेलकुशी महादेव मंदिर (Belkushi Mahadev Temple) में शादी (Marriage) रचा ली। प्रेमी युवक का नाम राम विलास राय है।
वो तिसरी थाना क्षेत्र के गड़कुरा रहने वाला है। वहीं प्रेमिका (Lover) का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है। युवती भेलवाघाटी थाना (Bhelwaghati Police Station) क्षेत्र के चंदली गांव की निवासी है।
शादी के बाद दोनों ने थाना पहुंचकर Police से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले हमदोनों की मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही हमलोग एक दूसरे से मिलने लगे और फिर प्यादर हो गया।
दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली
पुलिस को बताया कि प्रेम इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूजे के होने की कसम खा ली। उसने कहा कि हमदोनों बालिग (Adults) हैं। हमने अपने माता-पिता को अपने प्यार की जानकारी दी और विवाह (Marriage) कराने का आग्रह किया, लेकिन हमारे परिवार वाले राजी नहीं हुए।
जब वे नहीं माने तो हम दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। वहीं पुलिस ने लड़की को ससुराल पक्ष (In-Laws Side) को सौंप दिया।