लोहरदगा: एक महिला ने शादीशुदा युवक खुर्शीद अंसारी पिता जहूर अंसारी के विरुद्ध इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म करने, पांच हजार रुपए छिनने व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला प्राथमिकी दर्ज कराई।
साथ ही युवक के पिता जहूर अंसारी, माता सकिमन बीबी, पत्नी जैतून खातून के विरुद्ध भी गाली गलौज देने, धमकी देने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
महिला ने आवेदन में कहा कि 20 दिसंबर 2020 को जब वह रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रही थी।
तभी रास्ते में फुटकल पेड़ के पास खुर्शीद ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया था।
गर्भवती हाेने पर मेरी इच्छा के विरुद्ध मेरा गर्भपात कराया व उसके घर वालाें ने उसके साथ मारपीट की।