रामगढ़: समाज में प्रेमी और प्रेमिका (Boyfriend And Girlfriend) के बीच मतभेद की वजह से कई जघन्य अपराध हो जाते हैं। इसके कई उदाहरण भी देखने को मिले है।
प्रेमी और प्रेमिका के बीच संबंध विच्छेद के बाद रामगढ़ में भी एक ऐसी वारदात हुई, जहां प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को आत्महत्या (Suicide) करने के लिए उकसाया।
फिर उसकी Live recording भी की। इस मामले का खुलासा बरलांगा पुलिस ने प्रेमी की गिरफ्तारी के साथ किया है। बरलंगा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने गिरफ्तार युवक के पास से आत्महत्या की LIVE रिकॉर्डिंग का Video भी बरामद किया है।
बरलंगा थाना प्रभारी ने बताया कि पुरबटांड़ गांव की रहने वाली पायल कुमारी नामक शादीशुदा महिला 19 नवंबर 2022 को पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया।
इसके बाद मृतिका के घर वालों ने पति, सांस, ससुर, देवर के ऊपर दहेज हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज कराया। जांच में मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई।
शव साड़ी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था।
पूरबटांड़ गांव स्थित तेजू सिंह के घर में उनकी बहू पायल कुमारी का शव साड़ी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। इस संबंध में मृतिका के पिता तपेश्वर सिंह ने बरलंगा थाना में मृतिका के पति विशाल सिंह, ससुर तेजू सिंह, सास बुधनी देवी, देवर वीरू सिंह के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने जब इस कांड का अनुसंधान किया तो पता चला कि पायल कुमारी का प्रेम प्रसंग शादी से पहले मायके कुम्हारडीहा बड़कागांव हजारीबाग के रहने वाले मंजीत कुमार से था।
शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। इस बात की जानकारी मृतिका के पति को हो गई थी। इसके कारण पायल और उसके पति के बीच कई बार आपसी विवाद भी हुआ था।
मंजीत ने फांसी लगाने के लिए मना नहीं किया
बावजूद इसके मंजीत कुमार से मृतिका क बातचीत जारी रही। कुछ दिन बाद प्रेमी मंजीत कुमार ने उससे पीछा छुड़ाने को लेकर बातचीत करना भी कम कर दिया और मृतिका के साथ फोन पर लड़ाई झगड़ा भी हुआ था।
मृतिका ने एक बार मिलने का दबाव प्रेमी पर बनाया था। फिर दोनों ने गांव में एक शादी समारोह में 26 नवंबर को मिलने का वादा किया। लेकिन मंजीत ने बिना बताए 18 नवंबर को ही ट्रेन पकड़ कर पूने चला गया।
इस बात की जानकारी मृतिका को 19 नवम्बर को सुबह हुई। इसके बाद पायल काफी नाराज हो गई और मनजीत को वापस लौटने की जिद करने लगी।
लेकिन मंजीत ने वापस लौटने से साफ साफ मना कर दिया । पायल ने Whatsapp पर वीडियो कॉल कर साड़ी से फंदा लगाकर जान देने की बात कही।
लेकिन मंजीत ने फांसी लगाने के लिए मना करने के बजाय उसे भड़काते हुए फांसी लगाकर जान देने की बात कही, जिससे मृतिका पायल कुमारी निराश हताश होकर घर में लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Whatsapp पर किया Video कॉल
प्रेमी ने मृतका पायल कुमारी द्वारा किये गए WhatsApp video call का लाइव स्क्रीन रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में किया। फिर मोबाइल में से डिलीट कर पेन ड्राइव में स्टोर कर उसे छुपा दिया था और फोन को रिसेट कर दिया था।
पुलिस ने जब पूछताछ की तब प्रेमी मनजीत टूट गया और घटना के समय मृतका के फंदे से लटकने वाली वीडियो जो Pen Drive में रखी थी उसे भी पुलिस को दे दिया।