धनबाद: जिस युवक मथुरा रजवार (Mathura Rajwar) की 2 मई को शादी होनी थी, उसने गुरुवार को अपनी नाबालिग प्रेमिका संग फांसी लगाकर जान दे दी। (Sucide With Girlfriend) यह दुखद घटना धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की आसनबनी-2 पंचायत अंतर्गत खिलकनाली गांव की है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल (Loving Couple) ने गांव के पीछे स्थित कांड्रा मौजा के जंगल में पेड़ के सहारे फांसी लगा ली। प्रेमी की उम्र 24 साल और प्रेमिका मीतू की उम्र 16 साल थी।
दोनों को साथ रहने की कानूनी व सामाजिक अनुमति नहीं मिली तो उन्होंने मौत को ही गले लगा लिया। दोनों का घर आसपास ही है। दोनों में करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। मृतक मथुरा तीन भाइयों में मंझला था, जबकि मीतू चार बहनो में दूसरे नंबर पर थी।
डेड बॉडी पर जख्म के निशान नहीं
सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार फोर्स (Jitendra Kumar Force) के साथ पहुंचे। पुलिस ने पेड़ से लटके दोनों शवों को उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए Snmmch भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने युवक एवं युवती, दोनों के पास से मोबाइल बरामद किया है। इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार (Inspector Jitendra Kumar) ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (Love Affairs) की भी बातें सामने आई हैं। शवों पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं।