झारखंड : प्रेमिका के हाथ लगा प्रेमी के शादी का कार्ड, फिर क्या?… जो हुआ आपने सोचा भी नहीं होगा!

बताया जा रहा है कि राहरगोड़ा निवासी युवती से टेल्को शिक्षा निकेतन के पास रहने वाले अतुल कर्मकार का पिछले 7 सालों से प्रेम संबंध था।

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी (Lover) के खिलाफ परसुडीह थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला (Sexual Exploitation Case) दर्ज करवाया है।

दरअसल युवती का कहना है कि उसके प्रेमी (Lover) ने उसे शादी के सपने दिखाए और अब दुसरी युवती से शादी रचा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी की शादी का कार्ड प्रेमिका के हाथ लग गया।

प्रेमिका ने कार्ड में देखा कि 12 मार्च को उसकी शादी का रिसेप्शन (Reception) होने वाला है। जिसके बाद आक्रोशित प्रेमिका ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमी (Lover) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि राहरगोड़ा निवासी युवती से टेल्को शिक्षा निकेतन के पास रहने वाले अतुल कर्मकार का पिछले 7 सालों से प्रेम संबंध था।

इस दौरान अतुल ने साथ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया। और अब वह किसी और से शादी करने जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article