झारखंड में दर्दनाक हादसा : पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, आठ घायल

News Alert
2 Min Read

लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसकरचा गांव के निकट सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की Death घटनास्थल पर ही हो गई है।

जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में चार की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज महुआडांड़ Hospital में की जा रही है ।

जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के कुमंडीह गांव से एक वाहन पर सवार होकर श्रद्धालु गुमला जिले में स्थित टांगीनाथ मंदिर (Tanginath Temple) पूजा करने जा रहे थे।

jharkhand-ltehartraumatic-accident-a-vehicle-full-of-devotees-going-to-worship-crashes-two-killed-eight-injured

इसी दौरान अचानक बसकरचा गांव के निकट वाहन असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पर सवार दो श्रद्धालुओं की मौत (Death) घटनास्थल पर ही हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया

मृतकों में कुमंडीह गांव निवासी दशरथ सिंह (30)और उनकी पत्नी शामिल हैं। वहीं इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में पुष्पा देवी, योगेंद्र सिंह के अलावे दो अन्य श्रद्धालुओं (Pilgrims)  की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

jharkhand-ltehartraumatic-accident-a-vehicle-full-of-devotees-going-to-worship-crashes-two-killed-eight-injured

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाला गया और उन्हें Hospital पहुंचाया गया।

अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी को बेहतर इलाज के लिए Rims रेफर किया जा रहा है।

jharkhand-ltehartraumatic-accident-a-vehicle-full-of-devotees-going-to-worship-crashes-two-killed-eight-injured

Share This Article