साहिबगंज: मंथली वेतन पर नाबालिग बच्चों को रखकर मोबाइल चोरी करवानेवाले इंटरस्टेट गिरोह की सरगना मैडम की तलाश जिले की पुलिस बेसब्री से कर रही है।
तालझारी, तीनपहाड़ व मुफस्सिल थाने की पुलिस को इस गिरोह की तलाश का काम वरीय अधिकारियों ने सौंपा है।
हालांकि, अब तक मैडम के बारे में किसी तरह की जानकारी पुलिस कर्मियों को नहीं मिल पाई है।
इस मैडम की पटना पुलिस को भी तलाश है। हाल ही में पकड़े गए एक चोर ने खुलासा किया था की चोरी का मोबाइल बांग्लादेश जाता है।
गोड्डा में पकड़े गए चोर ने उगले थे अहम राज
पिछले सप्ताह बिहार की राजधानी पटना में कुछ मोबाइल चोर पकड़े गए थे। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि वे लोग चोरी करने के बाद मोबाइल मैडम को सौंप देते हैं।
हालांकि मैडम का नाम उनलोगों ने नहीं बताया था। इसकी सूचना मिलने के बाद जिले की पुलिस गिरोह की तलाश में है।
दिन पूर्व गोड्डा के बसंतराय थाना क्षेत्र के मेदनीचक हटिया में लक्ष्मण कुमार राय नामक एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। वह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र का रहनेवाला था।
उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मासिक वेतन पर मोबाइल चोरी करता था।
पहले पटना में मोबाइल चोरी करता था। वह पहली बार गोड्डा मोबाइल चोरी करने आया है।
उसने भी स्वीकार किया कि चोरी का मोबाइल मालदा के रास्ते बांग्लादेश जाता है।
बीएड पास मो. साहिल ट्यूशन पढ़ाना छोड़ बन गया चोर
12 दिसंबर 2020 को तालझारी थाने की पुलिस ने महाराजपुर डाकबंगला के पास से गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुरनी के मो. साहिल नामक युवक को पकड़ा था।
तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का 14 एंड्रॉयड मोबाइल मिला था।
उसने बताया कि वह अंग्रेजी विषय में स्नातक व बीएड कर चुका है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।
उससे होनेवाली आय से उसकी जरूरत पूरी नहीं होती थी।
इसी क्रम में उसकी मुलाकात तालझारी के करणपुरा गांव निवासी रंजीत से हुई।
एक दिन रंजीत ने बताया कि चोरी का मोबाइल बेचने पर उसे अच्छी खासी आमदनी हो सकती है।
इसके बाद वह जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मदनशाही में किराए का मकान लेकर रहने लगा और चोरी का मोबाइल बेचने लगा।
उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर दियारा निवासी राजा उर्फ श्रवण बिन, लक्ष्मण बिन व दीपक बिन का नाम भी पुलिस को बताया। कहा कि तीनों उन्हें चोरी का मोबाइल देते थे।
एक मोबाइल बेचने पर उन्हें पांच सौ रुपया मिलता था। 12 दिसंबर को वह रंजीत के साथ मोबाइल बेचने आया था।
इसके बाद पुलिस उनलोगों की खोज में भी जुटी है।
क्या कहते हैं प्रभारी एसपी
साहिबगंज के प्रभारी एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि मोबाइल चोर गिरोह के सरगना के रूप में एक मैडम का नाम सामने आया है।
उस मैडम के बारे में जानकारी एकत्र करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है।
मोबाइल चोरों पर पुलिस की नजर है। गिरोह को चिह्नित कर इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।