झारखंड : शादी का झांसा दे चार साल तक बनाया शारीरिक संबंध, अब शादी से किया इनकार

News Aroma Media
3 Min Read

जामताड़ा: चार वर्षों से लिव-इन-रिलेशनशिप (Live-In Relationship) में रह रहे एक प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) में विवाद उत्पन्न हो गया है। मामला थाना तक जा पहुंचा है।

पुलिस तक मामला पहुंचने के कारण प्रेमी अब फरार हो गया है। वहीं, प्रेमिका न्याय की गुहार लगाती फिर रही है।

चार साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब शादी करने से किया इनकार

घटना जामताड़ा के सर्खेलडीह मोहल्ले की है। युवती का आरोप है कि सर्खेलडीह मोहल्ले के ही हजरत अंसारी नामक युवक ने पहले उसे अपने प्रेमजाल (Love Trap) में फंसाया।

उसके बाद शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ Live-In Relationship में रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया, तो हजरत अंसारी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

झारखंड : शादी का झांसा दे चार साल तक बनाया शारीरिक संबंध, अब शादी से किया इनकार - Jharkhand: Made a physical relationship for four years on the pretext of marriage, now refuses to marry

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों के साथ थाना पहुंची युवती

प्रेमी-प्रेमिका के बीच शादी कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत भी की, लेकिन प्रेमी हजरत अंसारी शादी करने से इनकार करता रहा।

इससे आजिज आकर युवती ने रविवार देर रात अपने माता-पिता और परिवारवालों के साथ जामताड़ा टाउन थाना (Jamtara Town Police Station) पहुंची और प्रेमी हजरत अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। उधर, थाना में शिकायत दर्ज होते ही आरोपी हजरत अंसारी अपने घर से फरार हो गया है।

युवती की अश्लील तस्वीसरें वायरल करने की दी धमकी

युवती ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी हजरत अंसारी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच रखी हैं। अब वह उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे रहा है।

युवती ने बताया कि उसके पिता ने उसका रिश्ता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायटांड़ गांव में एक लड़के से हाल ही में तय किया था।

लेकिन हजरत अंसारी और उसके परिजनों ने छायटांड़ गांव जाकर उसकी अश्लील तस्वीरें (Porn Photos) दिखाकर रिश्ता तोड़वा दिया। अंत में मजबूर होकर युवता थाना पहुंची।

इधर, जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी अब्दुल रहमान (Abdul Rahman) ने पीड़ित युवती के परिवारवालों को आश्वस्त किया है कि दोषी पर त्वरित कार्रवाई होगी। पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है।

Share This Article