Allegations of Voting in Favor of JMM: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया जारी है।
इसी बीच गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी दी है कि मधुपुर विधानसभा (Madhupur Assembly) के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मतदान पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद नए पीठासीन अधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराया गया है।
इन 38 सीटों पर हो रहा मतदान
दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीट शामिल हैं।