साहिबगंज: आज की पीढ़ी के प्यार को आगे बढ़ाने में सोशल मीडिया (Social Media) की भी कम भूमिका नहीं है।
वैसे सही ढंग से देखा जाए तो भूमिका नकारात्मक ज्यादा है। बताया जाता है कि राजस्थान की एक युवती को यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो देख पहले साहिबगंज (Sahibganj) के युवक से दोस्ती हुई।
इसके बाद युवक के प्यार में पागल होकर राजस्थान के अलवर से भाग कर वह 8 जून को साहिबगंज के मिर्जाचौकी पहुंच गई।
दोनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में साथ रहने लगे।
अलवर थाने में मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस ने रविवार की सुबह नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर राजस्थान रवाना हो गई।
युवक को भी पीआर बांड पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
इस तरह राजस्थान पुलिस ने साहिबगंज पुलिस के सहयोग से युवती को किया बरामद
अलवर से लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने अलवर थाना में लड़की के लापता होने का मामला दर्ज करवाया।
राजस्थान पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से जांच के क्रम में पता लगाया कि लड़की साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में है।
अलवर थाना की पुलिस एएसआई हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल मंजू व मनीष कुमार ने शनिवार की देर रात लड़की के एक परिजन को साथ लेकर सड़क मार्ग से मिर्जाचौकी थाना पहुंचा।
मिर्जाचौकी थाना के एएसआई सोलाय सुंडी की मदद से अलवर पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को पिंडरा गांव से बरामद कर लिया।