Maiya Samman Yatra : आज से यानी 23 सितंबर से मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं को मिली कामयाबी और समर्थन को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंईयां सम्मान यात्रा शुरू हो रही है। इसका नेतृत्व राज्य सरकार की मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और विधायक कल्पना सोरेन करेंगी।
गढ़वा से शुरू की जा रही यात्रा
गढ़वा में जनसभा के माध्यम से यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसके बाद रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। पहले दिन गढ़वा में वंशीधर नगर, रमना, मेराल में जनसभा होगी। इसके बाद 24 सितंबर को गढ़वा के मझियांव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावा मोड़ व पाटन में सभा व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।
रात में दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल लगेगा। 25 सितंबर को मेदिनीनगर में आमसभा व प्रेस कांफ्रेंस के बाद सतबरवा, बकोरिया, मनिका में सभा होगी।