मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) के विरुद्ध मनातू प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने शनिवार को बहिष्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने मनातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रसाद पर शराब पीने का आरोप लगाया है।
बाद में विधायक ने उपायुक्त से भी शिकायत की। इसके विरोध में मनातू के प्रखंड सह अंचल के कर्मियों (Personnel of Block cum Zone of Manatu) ने मनातू थाना को एक आवेदन देकर विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कर्मचारियों के आवेदन पर शुरू हुई मामले की जांच
थाना प्रभारी के अनुसार, आवेदन पर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता का कहना है कि मनातू का प्रखंड कार्यालय लूट-खसोट और शराब का अड्डा बना गया है।
इस घटना की जांच का जिम्मा सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह (Sadar SDM Rajesh Kumar Shah) की मिला है। वे सभी बिंदुओं पर जांच कर उसकी रिपोर्ट पलामू के उपायुक्त शशि रंजन को देंगे।