मांडर में मुड़मा चौक के करीब बाइक और बस में टक्कर

News Update
1 Min Read

Collision Between Bike and Bus: मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक में रविवार को बाइक और बस में सीधी टक्कर (Bike and Bus Accident) में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में बाइक सवार को रिम्स ले जाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

थाना प्रभारी Rahul ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए Rims भेजा गया है।

युवक मांडर थाना क्षेत्र के के मलती गांव का रहने वाला है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article