Thieves looted journalist’s house in Mandar: मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी मोड़ स्थित राम वाटिका कॉलोनी में शनिवार की देर रात चोरों (Thieves) ने एक पत्रकार के घर हाथ साफ किया।
चोर 50 लाख नगद समेत एक लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने घर के बाहर लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
50 हजार रुपये नगद सहित कुछ कांसा के बर्तन गायब
मुक्त भोगी पत्रकार Vineet Kumar इलाज कराने हैदराबाद गए हुए हैं और उनकी मां घर में ताला बंदकर बच्चों के साथ रांची स्थित घर गई हुई थी।
रविवार की सुबह ज्ञपड़ोसियों से सूचना मिलने पर जब उनकी मां और बच्चे घर पहुंचे तो देखा कि एक गोल्ड प्लेटेड चांदी की चेन लगभग 50 हजार रुपये नगद सहित कुछ कांसा के बर्तन गायब हैं।
घटना को लेकर विनीत की मां ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।