झारखंड : ED की रेड में जालसाजी के कई मामले आ रहे सामने, कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस का…

अफसर के घर से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि जमीन माफिया और CO ऑफिस के कर्मचारियों के बीच गहरी साठगांठ है। फिलहाल ED जो कागजात मिले हैं उनकी जांच कर रही

News Desk
2 Min Read

रांची : गुरुवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड (Jharkhand) में कई लोगों के घरों पर रेड मार रही है और यह प्रक्रिया देर रात तक चलने की बात कही जा रही है।

रांची (Ranchi) के पूर्व DC छवि रंजन, जमीन कारोबारी अफसर अली, सद्दाम हुसैन, अधिवक्ता मदन, इम्तियाज अली, राजस्व कर्मी अशोक सिंह, भानु प्रताप (Bhanu Pratap) और दीपक कुमार के घर पर छापेमारी (Raid) की जा रही है। रेड में जमीन संबंधी जालसाजी को लेकर कई बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

सभी दस्तावेज कर्मचारी के घर में ही

बताया जा रहा है कि टीम बड़गाई के अंचल कर्मी भानु प्रताप के बरियातू (Bariatu) स्थित घर पहुंची थी। घर में जांच के दौरान ED को एक कमरा बंद मिला। उस कमरे में ताला बंद था।

जब कमरे को खोल कर ED के अफसर अंदर गए तो वे चौंक गए। कमरे के अंदर स्टील के कई बक्से पड़े हुए थे, जिनके अंदर हजारों की संख्या में जमीन संबंधित दस्तावेज (Document) बंद थे।

पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि कर्मचारी द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज घर में ही रखे जाते थे, ताकि जरूरत के हिसाब से उन में हेरफेर किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस का फर्जी स्टांप

फर्जी कागजातों के जरिए जमीन का हस्तांतरण करने में महारत हासिल करने वाले अफसर अली के घर पर दो कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस (Kolkata Registry Office) के फर्जी स्टांप (Fake Stamp) तक बरामद किए गए हैं।

अफसर के घर से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि जमीन माफिया और CO ऑफिस के कर्मचारियों के बीच गहरी साठगांठ है। फिलहाल ED जो कागजात मिले हैं उनकी जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article