Many cases of pending ration cards: झारखंड के रांची जिले में राशन कार्ड के अनेक मामले लंबे समय से लंबित हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें कंप्लीट करने और लाभुकों तक पहुंचने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इधर रोजाना लगभग 45 से 50 नए आवेदन भी आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कई लाभुक छह माह से आवेदन देकर राशन कार्ड निर्गत होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कार्ड किस वजह से जारी नहीं हो रहा है, लाभुकों को जानकारी नहीं है।
परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि एक बार आवेदन करने के बाद उसे कैंसिल भी नहीं किया जा सकता है। पूछने पर अधिकारियों का कहना है कि नया राशन कार्ड जारी करने में इसलिए भी परेशानी हो रही है, क्योंकि राशन कार्ड जारी करने का निर्धारित कोटा खत्म हो गया है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जितना कोटा राशन कार्ड जारी करने के लिए दिया गया था, वह पूरा हो चुका है।