Wine Shop Open on Dry Day : राज्य सरकार की ओर से रामनवमी (Ram Navmi) में जिलों में 17 व 18 अप्रैल को शराब की दुकानें (Wine Shop) बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था।
दोनों दिन ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया गया था।
इसके बाबवजूद कुछ जिलों में शराब की कुछ दुकानें खुली रहीं।
दुकानों द्वारा ऑनलाइन पैसा लिया गया, जो कि खाता में जमा हुआ है।
अब जाकर झारखंड शराब व्यापारी संघ (Jharkhand liquor Traders Association) के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने ऐसी दुकानों पर उत्पाद सचिव से कार्रवाई की आवाज उठाई है।
कहा कि जब राज्य में लॉटरी (Lottery) के माध्यम से दुकानों का आंवटन किया जाता था, तो सख्त कार्रवाई की जाती थी।
अब जब विभाग की देखरेख में दुकानों का संचालन हो रहा है, तो कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसा ठीक नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।