रांची: खड़गपुर रेल मंडल (Kharagpur Railway Division) में रविवार को चल रहे कार्य को देखते हुए खड़गपुर-हावड़ा रेलखंड (Kharagpur-Howrah Railway Section) की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
खड़गपुर, चक्रधरपुर और आसनसोल जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) हैं। कई को ब्लॉक किया गया है।
हावड़ा से खुलने करने वाली कई की टाइमिंग को चेंज (Timing Change) किया गया है।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त किया गया है।
इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है।
आज जो ट्रेनें कैंसिल हैं
गाड़ी संख्या 12813/12814 हावड़ा -टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
टाइमिंग में बदलाव
गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा – CST (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2:05 की जगह शाम को 4: 05 बजे खुलेगी।
गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- CST (मुंबई) मेल हावड़ा से शाम 7:50 की जगह रात के 12: 20( 12 जून) को खुलेगी।
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 10: 10 की जगह रात के 1:10(12 जून) को खुलेगी।
आसनबनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच काम के कारण भी ट्रेनें रहेंगी रद्द
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में आसनबोनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित सामान्य ऊंचाई वाले सबवे पर गर्डर लांच करने के लिए ट्रैफिक-कम-पॉवर ब्लॉक किया जाएगा।
तीन ट्रेनों कैंसिल किया गया है। कई ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है।
यह ट्रेनें हैं कैंसिल
गाड़ी संख्या 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
गाड़ी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08151/08152टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल
टाइम में बदलाव
गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 11 जून को 05:15 बजे के बजाय 08:15 बजे टिटलागढ़ से छूटेगी।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल की 11जून को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी।
गाड़ी 08174टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल की 11 जून को शुरू होनेवाली यात्रा पुरुलिया से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी।