झारखंड : 30 दिसंबर से कैंसिल रहेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने जारी की संशोधित जानकारी, अब…

बताया गया कि ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 30 दिसंबर, 06 व 13 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02, 09 व 16 जनवरी को, ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी को,

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Railways Released Revised Information : दक्षिण-मध्य रेलवे (South Central Railway) में विकास कार्यों की वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, रेलवे ने गुरुवार को ट्रेनें रद्द होने की सूचना दी थी।लेकिन, शुक्रवार को इसमें संशोधन किया गया है।

बताया गया कि ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 30 दिसंबर, 06 व 13 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 02, 09 व 16 जनवरी को, ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी को, ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 05 एवं 12 जनवरी को व ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद- पटना स्पेशल 03 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी

Share This Article