Subzonal Commander Aghnu Ganjhu: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम माओवादी सबजोनल कमांडर अघनु गंझू (Subzonal Commander Aghnu Ganjhu) पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने उसे 5 दिनों की रिमांड पर दिया है।
लातेहार पुलिस ने उसे 28 अक्टूबर को अरेस्ट किया था। उस पर आठ लाख का इनाम घोषित था। झारखंड सरकार ने पांच लाख और NIA ने उस पर तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
इस माओवादी पर 78 मामले हैं दर्ज
लातेहार के SP के अनुसार, अघनु गंझू पर लातेहार, गुमला, लोहरदगा व रांची जिलों के 15 थानों में करीब 78 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया मोड़ के पास पुलिस पार्टी पर हमले का वह मुख्य आरोपी है।