खूंटी: बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन और गैर सरकारी संस्था निमित्त के सहयोग से बिना विवाह के लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़ों का वैवाहिक समारोह आयोजित किया गया।
मौके पर ईसाई और सरना धर्म मानने वाले ऐसे लोगों का सामूहिक विवाह कराया। संस्था द्वारा इन जोड़ों को चिह्नित कर सामूहिक विवाह के लिए तैयार कराया गया।
जानकारी के अनुसार संस्था द्वारा वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हर जोड़े से संस्था द्वारा 2500 रुपये का शुल्क लिया गया। सामूहिक विवाह में 250 जोेड़े सामाजिक रूप से वैवाहिक बंधन में बंध गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के पूर्व उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, आइटीडीए के परियोजना निदेशक संजय भगत उपस्थित थे।
डीडीसी सिंह ने कहा कि शादी के बंधन में बंधकर अब ऐसे लोग समाज के साथ रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
निमित संस्था की सचिव निकिता सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत स्तर तक कार्यकर्ता ऐसे परिवारों के बीच जाकर लोगों को इस बंधन में बांधने के लिए मेहनत करते हैं।
सामूहिक विवाह में 127 सरना और 123 क्रिश्चियन जोड़ियों का विवाह कराया गया। मौके पर सलेश्वरी देवी, अनिल महतो, सोनाक्षी रत्ना, एमलेन होरो, ज्योति कुमारी, सरोजनी देवी, संध्या देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।