बोकारो : यह अत्यंत दुखद है कि जिस महिला का विवाह 9 माह पहले हुआ था, उसकी डेड बॉडी (Women dead body) मिली।
बताया जाता है कि बोकारो के हरला थाना इलाके के सेक्टर- 9 स्थित कुम्हार चौक के दीपक कुमार की पत्नी रेशमी देवी (22) की डेड बॉडी बुधवार को कमरे में फंदे पर लटकी मिली।
सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मायके वालों को सूचित किया।
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना मिलने पर मृतका के पिता नावाडीह के खरपीटो के जागेश्वर पंडित परिजनों के साथ पहुचे। उन्होंने बेटी का गला दबाकर कर हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया।
बताया कि ससुराल वालों ने Dead Body को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों को कस्टडी में रखा है।
थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।