कोडरमा: गिरिडीह जिले के देवरी थाना (Devri Thana) की पुलिस ने कोडरमा पुलिस (Koderma Police) के सहयोग से कोडरमा बाजार स्थित राज होटल से 3 दिनों से लापता (Missing) एक महिला को बरामद करते हुए डोमचांच निवासी एक युवक को हिरासत (Arrest) में लिया है।
महिला शादीशुदा है, जबकि युवक कुंवारा हैं और डोमचांच थाना (Domchanch Thana) क्षेत्र के अंबेडकर मुहल्ला का रहने वाला है।
देवरी थाना के एसआई पी टोपनो ने बताया की महिला के परिजनों के द्वारा 25 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी को लेकर सन्हा दर्ज कराया गया था खोजबीन के क्रम में महिला का लोकेशन (Location) कोडरमा में मिला जिसके आधार गुरुवार 27 अक्टूबर को कोडरमा बाजार स्थित राज होटल (Raj Hotel) से उक्त विवाहिता को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार महिला 25 अक्टूबर को समय करीब 4.30 बजे उक्त युवक के साथ होटल में आई थी और रूम बुक कराया था, जहां वह महिला होटल में ही ठहरी थी, जबकि युवक आता जाता रहता था।