कोडरमा: झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) शादीशुदा महिला (Married Woman) को झांसा देकर दुबारा से शादी करा कर राजस्थान (Rajasthan) ले जाने के एक मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) से महिला को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है
विवाहित महिला की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया
मामले में विवाहित महिला की ओर से थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। हजारीबाग (Hazaribagh) के सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के काली बाजार की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम गुरुगोविंद सिंह रोड (Gurugovind Singh Road) में उसकी मुलाकात राखी नामक एक महिला से हुई थी।
जो उसकी पहले से जान पहचान वाली थी और उसकी शादी कराई थी। राखी ने उसे बताया कि UP का एक लड़का है।
जिससे शादी कर लो। वह उसके झांसे में आ गई। इसके बाद वह उसे लेकर ईचाक मंदिर चली गई। जहां उसकी शादी वृजलाल राठौर के साथ करा दिया गया।
शादी (Maariage) के वक्त उसके साथ रामकिशोर राठौर जिसका ससुराल चंदवारा के ढाब तथा अवधेश कुमार जिसका ससुराल डोमचांच है, दोनों ने समझा बुझाकर उसकी शादी करा दी।
पुलिस राखी की खोजबीन में जुटी
शादी के बाद उसे लेकर वे लोग कोडरमा स्टेशन पहुंचे थे। जहां से लखनऊ (Lucknow) का टिकट भी कटवाया था। इस बीच महिला को अपने बच्चे व पति की याद आने लगी। वह स्टेशन पर रोने लगी।
इसकी सूचना तिलैया पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को कब्जे में लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
मामले में पुलिस महिला दलाल राखी की खोजबीन में जुटी है। गौरतलब हो कि जिले में युवतियों की शादी कराकर राजस्थान में बेचने के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।