झारखंड में भाकपा माओवादियों ने किया ऐलान, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह (Shaheed Week) मनाने का ऐलान नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने किया है।

बताया जाता है कि झारखंड में अपनी खोई ताकत फिर पाने के लिए माओवादी शहीद सप्ताह (Maoist Martyr’s Week) के दौरान हिंसक घटनाएं भी कर सकते हैं।

पुलिस की गोली से मारे गए साथियों को बताते हैं शहीद

बता दें कि नक्सली संगठन के संस्थापक चारू मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद में शहीद स्मृति सप्ताह मनाते आए हैं।

साथ ही साल भर में पुलिस की गोलियों से मारे गए नक्सलियों को भी शहीद बताते हैं और उनकी याद में अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की ओर से बनाए जाने वाले शहीद स्मारक (Memorial) पर श्रद्धांजलि देते हैं।

Share This Article