गुमला: गुमला जिला के भरनो प्रखंड अंतर्गत बनटोली गांव में संचालित जन-भोजन सुविधा को स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों के लिए पुन: खोल दिया गया है।
कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष मार्च महीने में इस सुविधा को बंद कर दिया गया था।
आज के इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बच्चों व ग्रामीणों ने जन-भोजन कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जिग्गा सुसारन होरो, भरनो के बीडीओ तेज कुमार, थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर उरांव आदि प्रमुख गणमान्य लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कहा कि प्रेमसागर फाउंडेशन ग्रामीणों के उत्थान के लिए अग्रसर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों,युवाओं व महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने में मददगार है।
सभी गणमान्य अतिथियों ने संस्था के कार्यों को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन देव कुमार व स्वयंसेवकों के सहयोग से हुआ।