न्यूज़ अरोमा गुमला: पिछले दिनों गुमला के लक्ष्मण नगर स्थित भारत फाईनांस कंपनी कार्यालय में हुई 9 लाख रुपये की लूट की घटना का मास्टर माइंड कंपनी का कर्मचारी अनमोल कुमार महतो (25) ग्राम रामपुर थाना कुरकुरा जिला गुमला निकला।
गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने सोमवार को मामले का उद्भेदन करते हुए अनमोल कुमार महतो को जब गिरफ्तार किया तो मामला साफ हो गया।
पुलिस दल ने अनमोल के निशानदेही पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर मुकेश चीक बड़ाईक (25) को उसके कुरकुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव से धर दबोचा।
उसके पास से लूटी गयी राशि में से 2 लाख 45 हजार 250 रुपये कांड में प्रयुक्त मोबाईल और लूट के पैसे से खरीदी गयी अपाची मोटर साईकिल बरामद हुई है।
मुकेश चिक बड़ाईक ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि इस लूट कांड की पुरी योजना कंपनी के स्टॉफ अनमोल कुमार महतो ने तैयार की थी।
उसने अपने दो साथियों को हथियार व वाहन उपलब्ध कराया था। इनके द्वारा इस लूटकांड को अंजाम दिया गया। इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं।
पुअनि विमल कुमार ने बताया कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसआईटी में गुमला थाना के पुअनि विमल कुमार,परि.पुअनि नितीश कुमार, मो.शारिक अली,सअनि तपेश्वर बैठा,सअनि बबलू बेसरा व आरक्षी संदीप टोप्पो, राजेश कुम्हार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।