झारखंड मैट्रिक परीक्षा 2025: 10वीं साइंस का पेपर लीक, जांच जारी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

JAC Paper Leak!: झारखंड में 20 फरवरी को हुई 10वीं कक्षा की विज्ञान (सैद्धांतिक) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जैक (Jharkhand Academic Council) की जांच में दो दिन पहले आई PaperLeak की खबर सही साबित हुई।

पेपर लीक की पुष्टि

जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:45 बजे जब परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र खोला गया, तो इसका मिलान किया गया। वायरल हुआ प्रश्नपत्र असली निकला।

इसके बाद, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। JAC अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी गठित की जाएगी।

Jharkhand Matric Exam 2025: 10th Science paper leaked, investigation ongoing

गिरिडीह में पहले भी लीक हुआ था पेपर

गिरिडीह जिले में पहले ही 19 फरवरी को प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थीं। बताया गया कि छात्रों से 3-3 हजार रुपये लेकर प्रश्नपत्र बेचा गया। हालांकि, उस समय जैक और जिला शिक्षा अधिकारी ने इन खबरों को गलत बताया था। लेकिन अब यह साफ हो गया कि प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो चुका था।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jharkhand Matric Exam 2025: 10th Science paper leaked, investigation ongoing

छात्र नेता ने दिखाए सबूत

छात्र नेता देवेंद्र महतो ने जैक सचिव जयंत मिश्रा से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को हिंदी परीक्षा का पेपर भी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था। जब विज्ञान परीक्षा का Paper viral हुआ, तो उन्होंने व्हाट्सएप पर इसका प्रमाण भी दिखाया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। अब सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Share This Article