JAC Paper Leak!: झारखंड में 20 फरवरी को हुई 10वीं कक्षा की विज्ञान (सैद्धांतिक) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जैक (Jharkhand Academic Council) की जांच में दो दिन पहले आई PaperLeak की खबर सही साबित हुई।
पेपर लीक की पुष्टि
जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:45 बजे जब परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र खोला गया, तो इसका मिलान किया गया। वायरल हुआ प्रश्नपत्र असली निकला।
इसके बाद, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। JAC अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी गठित की जाएगी।
गिरिडीह में पहले भी लीक हुआ था पेपर
गिरिडीह जिले में पहले ही 19 फरवरी को प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थीं। बताया गया कि छात्रों से 3-3 हजार रुपये लेकर प्रश्नपत्र बेचा गया। हालांकि, उस समय जैक और जिला शिक्षा अधिकारी ने इन खबरों को गलत बताया था। लेकिन अब यह साफ हो गया कि प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो चुका था।
छात्र नेता ने दिखाए सबूत
छात्र नेता देवेंद्र महतो ने जैक सचिव जयंत मिश्रा से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को हिंदी परीक्षा का पेपर भी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था। जब विज्ञान परीक्षा का Paper viral हुआ, तो उन्होंने व्हाट्सएप पर इसका प्रमाण भी दिखाया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। अब सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।