रांची एकरा मस्जिद के इमाम मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी घायल

News Alert
1 Min Read

रांची: एकरा मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी को एक बाइक (Bike) सवार ने धक्का मार दिया। इस घटना में मौलाना गंभीर रूप से जख्मी (Injured) हो गए। घटना मंगलवार की है।

जानकारी के अनुसार मौलाना मेन रोड की तरफ से स्कूटी (Scooty) से अपने हिंदपीढ़ी स्थित घर जा रहे थे।

स्कूटी चालक भाग निकला

जब वे एकरा मस्जिद के पास पहुंचे तभी सुजाता की तरफ से तेज रफ्तार बाइक (Bike) ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कार मार दी।

जिससे मौलाना कासमी सड़क पर गिर गए। उनका सिर फट गया। इस घटना के बाद Scooty चालक भाग निकला।

Share This Article