पलामू में पंचायत के मुखिया के मनमानी की वजह से 205 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना से कटा नाम, ग्रामीणों ने दिया धरना

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: इमामनगर बरेवा पंचायत के कई महिला और पुरुष ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिषर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के मुखिया के मनमानी रवैये के कारण 205 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया गया है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 377 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना में सूची के अनुसार नाम अंकित किया गया था।

इसमें मात्र 150 लाभुकों को ही आवास आवंटित किया गया है। 205 लोगों को सूची से नाम काट दिया गया है जो जांच का विषय है।

ग्रामीणों ने पंचायत में कराए गए सभी कार्यों की सघन जांच की मांग की है। न्याय नहीं मिलने पर इमामनगर बरेवा पंचायत के ग्रामीण उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हैदरनगर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज ने बताया कि ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शनकारियों से शिकायत से संबंधित आवेदन की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अविलंब जांच कर वंचित हुए ग्रामीणों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जो भी दोषी जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

Share This Article