मेदिनीनगर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकेया गांव में मंगलवार को जनेश्वर चौधरी पर मछली मारने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
इसकी सूचना पाकर विधायक चौरसिया ने घटना का जायजा लिया।
मौके पर विधायक ने कहा कि सभी आरोपित व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बाद में विधायक थाने में पहुंचकर सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा। प्रभारी के अनुसार मामले को दर्ज कर लिया गया है।
सभी आरोपित व्यक्ति चिन्हित कर लिए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।