मेदिनीनगर: एसपी चन्दन सिन्हा के अदेशानुशार टीओपी टू थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शुक्रवार को एक हथियार सप्लायर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार टीओपी टू थाना प्रभारी रामजीत कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर विवेकानंद चौक पर एक हथियार सप्लायर हथियार बेचने के लिए चहलकदमी करते हुए नज़र आ रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही टीओपी टू के टाइगर मोबाइल सुनील कुमार और उनके एक सहयोगी टाइगर मोबाइल के जवान शाहपुर विबेका नन्द चौक पहुंचे।
पुलिस को देखते ही सप्लायर मोहित कुमार भागने लगा। इस बीच दोनों टाइगर मोबाइल के जवानो ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे शहर थाना को सौप दिया। सप्लायर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।