मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को बैठक कर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सर्वप्रथम विभाग वार आंतरिक संसाधनों से राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो, मिले लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें।
उन्होंने उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, अवर निबंधन विभाग, राष्ट्रीय बचत विभाग, नगर निगम, विद्युत आपूर्ति समेत राजस्व से जुड़े सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को थाना दिवस पर भूमि संबंधित विवाद के मामलों का निष्पादन करने की बात कही।
इसके अलावे उपायुक्त ने सभी सीओ को उनके संबंधित अंचल में अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कही।
इसी तरह डीसी ने अंतर्विभागीय निशुल्क भू-हस्तांतरण,संदेहास्पद जमाबंदी,खास महल भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की एवं संबंधित अंचल अधिकारी को ससमय उन मामलों को निष्पादित करने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद,तीनों अनुमंडल पदाधिकारी,उत्पाद अधीक्षक,उप नगर आयुक्त,सभी सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।